Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कर्कराज पार्किंग के समीप स्कूटी सवार दो छात्र शनिवार सुबह डिवाइडर से जा टकराए। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा छात्र घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र कक्षा नौवीं का विद्यार्थी था। वह अपने दोस्त के साथ दशहरा मैदान गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए जा रहा था।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मृतक रामघाट मार्ग निवासी 16 वर्ष का था और महाराजवाड़ा स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र था। नाबालिग स्कूल में स्काउट का सदस्य भी था और 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम की रिहर्सल में शामिल होने के लिए दशहरा मैदान के लिए निकला था। उसके साथ सहपाठी जयसिंहपुरा निवासी नाबालिग छात्र स्कूटी पर पीछे बैठा था। कर्कराज पार्किंग के समीप तेज रफ्तार स्कूटी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर से नाबालिग छात्र के सिर में गंभीर चोट आई। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा छात्र घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्कूटी चला रहे नाबालिग को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता हिफजुल रहमान मिस्त्री हैं। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें मृतक चौथे नंबर की संतान था। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और रिश्तेदार चरक अस्पताल पहुंच गए थे। हादसे में घायल छात्र के पिता शंकरलाल नृसिंह घाट क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते है। स्कूटी शंकरलाल की ही थी। जिसे वे बिना बताए लेकर निकले थे।
हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों छात्रों को पीछे से एक कार सवार ने टक्कर मारी थी। लेकिन घायल छात्र का कहना है कि उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकराई थी। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जिनकी फुटेज खंगाली जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल