उज्जैनः सेवा शिविर में 170 दिव्यांगों को नि:शुल्क शिविर लगाकर दी सौगाते
उज्जैन , 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार शाम दिव्यांगता मुक्त भारत अभियान अंतर्गत समाजसेवी शिव अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं लायंस क्लब उज्जयिनी द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ। समापन अवसर पर कलेक्टर रौशनकु
सेवा शिविर में 170 दिव्यांगों को नि:शुल्क शिविर लगाकर दी सौगाते


उज्जैन , 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार शाम दिव्यांगता मुक्त भारत अभियान अंतर्गत समाजसेवी शिव अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं लायंस क्लब उज्जयिनी द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ। समापन अवसर पर कलेक्टर रौशनकुमार सिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने शिविरार्थियों को कृत्रिम अंग वितरित किए तथा उनसे चर्चा भी की। शिविर में उज्जैन सहित रतलाम, देवास, धार, आगर एवं खंडवा जिलों से 170 दिव्यांगजन लाभ लेने आए।

शिविर संयोजक शिव अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल तथा क्लब सचिव अरविंद गुमाश्ते ने बताया कि आयोजन आनंद मंगल परिसर में किया गया। शिविर में 170 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाकर लाभान्वित किया गया। यह सेवा शिविर बद्रीलाल अग्रवाल एवं आनंद बाला अग्रवाल की स्मृति में, स्वामी चिदानंद सरस्वती के आशीर्वाद से आयोजित किया गया। शिविर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, महावीर सेवा सदन कोलकाता तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,उज्जैन के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

शिविर के समापन पर कलेक्टर सिंह एवं एसपी शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने कृत्रिम अंग निर्माण एवं प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा तथा इस सेवा कार्य हेतु लायंस क्लब उज्जयिनी एवं अग्रवाल परिवार की प्रशंसा की। भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों के लिए प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।

कोलकाता से आए डॉ. एसएस प्रभाकर एवं विशेषज्ञ टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सटीक माप लेकर, मौके पर ही कृत्रिम हाथ-पैर तैयार कर लगाए गए। पोलियो अथवा अन्य बीमारियों से प्रभावित, दुर्घटना में अंग गंवा चुके तथा चलने-फिरने में असमर्थ बच्चों एवं वयस्कों को इसका लाभ मिला। शिविर में लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था चार दिन तक की गई। कृत्रिम अंग लगने के पश्चात जब दिव्यांगजन अपने पैरों पर चलकर शिविर से बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी।

समापन अवसर पर आरजी पाठक, जेपी पंचेरिया, कोषाध्यक्ष मुकुंद गोरे भी उपस्थित रहे। डॉ. एसएस प्रभाकर एवं कोलकाता से आए सहयोगियों रामपदा सेसमल, जयंतो पाल, त्रिदीप्तो दास, देवाशीष सरदार एवं मुकुदु वीरी का सम्मान किया गया। संचालन भूषण नाईक ने किया। आभार अरविंद गुमाश्ते ने माना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल