Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 10 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान बोर्ड परीक्षा के एक महीने पहले 4394 स्कूल लेक्चरर के ट्रांसफर कर दिए। शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को छुट्टी के दिन दो बार लिस्ट जारी की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीता राम जाट की ओर से जारी पहली सूची में 1644 हिंदी लेक्चरर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। इसके बाद अन्य सब्जेक्ट के 2,750 लेक्चरर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चार सौ से अधिक प्रिंसिपल के तबादले किए थे।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षाएं मार्च के बजाय फरवरी में करवाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद पाठ्यक्रम में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। ऐसे में पहले से समय की कमी झेल रहे स्टूडेंट्स पर तबादलों का असर पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव