Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में साइबर क्राइम ने शनिवार को पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 69 हजार 954 रुपये को उनके खाते में पुनः वापस कराया।
सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि पीड़ित के व्हाट्सएप पर लिंक के माध्यम से शादी के निमंत्रण कार्ड की एपीके फाइल भेजी गयी थी। पीड़ित ने उसे जैसे ही ओपन किया कि उसका मोबाइल फोन हैक हो गया। कुछ देर बाद पता चला कि उसके खाते से 69 हजार 954 रुपये निकल लिए गए।पीड़ित साइबर फ्रॉड की शिकायत पुलिस से की ।
साइबर क्राइम टीम ने कार्रवाओई करते हुए शिकायतकर्ता की धोखाधड़ी से निकली गई 69 हजार 954 रुपये उनके खाते में पुनः वापस कराया गया।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें। अनजान ई-मेल, एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज में आए लिंक या अटैचमेंट को बिना जांचे क्लिक न करें। बैंक, पुलिस या किसी सरकारी संस्था के नाम से आने वाली कॉल पर जल्दबाज़ी में कोई कार्रवाई न करें। यूपीआई या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय रिसीवर का नाम और राशि दोबारा जरूर जांच लें। मोबाइल या कंप्यूटर को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ रखें, ताकि सुरक्षा कमियां दूर रहें। सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें और अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। किसी भी ऑनलाइन निवेश, लोन या इनाम से जुड़े ऑफर की सच्चाई पहले जांच लें, लालच में न आएं। अपने बैंक खाते और यूपीआई ट्रांजैक्शन का नियमित रूप से स्टेटमेंट चेक करते रहें। अगर कोई व्यक्ति डर, दबाव या धमकी देकर पैसे मांगता है तो तुरंत बातचीत बंद करें। इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 काल करके या फिर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार