Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जौनपुर,10 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल्स फॉर मैनेजेरियल इफेक्टिवनेस विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यानमाला का शनिवार को आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, मीरजापुर से प्रो. आशीष सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता प्रो. आशीष सिंह ने प्रभावी संप्रेषण, निर्णय-निर्माण, नेतृत्व तथा समस्या-समाधान कौशल के महत्व को व्यावहारिक उदाहरणों से स्पष्ट करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्पष्ट, उद्देश्यपूर्ण और नैतिक सम्प्रेषण से संगठनात्मक कार्यकुशलता बढ़ती है तथा प्रबंधकीय विश्वसनीयता मजबूत होती है। कॉर्पोरेट जगत से जुड़े छात्रों की जिज्ञासाओं का भी उन्होंने उदाहरण सहित समाधान किया।
विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और सम्प्रेषण कौशल के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य के प्रबंधकों के लिए एआई-सक्षम सम्प्रेषण और डिजिटल दक्षता अनिवार्य है।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश द्वारा मुख्य वक्ता के औपचारिक परिचय से हुई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रसिकेश ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक अनुपम कुमार, दीपक सैनी, शची सिंह, दिव्यांशु सिंह, अनुराग गुप्ता, पीयूष सिंह, जान्हवी राय, साधना मौर्य, राज सैनी सहित विभिन्न शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव