Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांदा, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मटौंध पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गिरोह बनाकर लूटपाट, चोरी एवं नकबजनी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मटौंध पुलिस ने घेराबंदी कर शनिवार को केन नदी पुल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश पुत्र संतोष, मवई बुजुर्ग, थाना कोतवाली नगर, जनपद बांदा का रहने वाला है, जो गैंग लीडर है।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा उसके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह