Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने रतलाम में वीबी-जी रामजी योजना को लेकर पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
रतलाम/भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने शनिवार को रतलाम के अतिथि गार्डन में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन-ग्रामीण (वीबी-जी रामजी) को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि यह योजना गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेगी। इस योजना के जरिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों और गांवों में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों की आजीविका के स्थायी स्रोत विकसित किए जाएंगे।
हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इस योजना में ऐसा प्रावधान भी किया गया है कि फसलों की बुवाई-कटाई के समय खेती के लिए मजदूर मिल सकें। इसका फायदा मजदूरों को होगा। उन्हें 125 दिन रोजगार की गारंटी तो वीबी-जी रामजी योजना के तहत है ही, 60 दिन खेतों में मजदूरी के लिए भी मिल जाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो मजदूरों को 185 दिन का रोजगार गांवों में ही मिल सकेगा। नई योजना में गांवों के विकास के हिसाब से योजना बनाकर भी कार्य किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस पर कार्य हो रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में क्रांति लाएगी वीबी-जी रामजी योजना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वीबी-जी रामजी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में क्रांति लाएगी। योजना में रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में मजदूरी भत्ते का भी प्रावधान किया गया है। नई योजना में ग्राम पंचायतों को परिवार का पंजीयन और रोजगार गारंटी का अधिकार दिया गया है। नई योजना में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिसका सीधा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों को होगा। ग्राम पंचायतों, गांवों में विकास के साथ निर्माण कार्य भी कराए जा सकेंगे। हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जितना सम्मान महात्मा गांधी का करती है, उतना सम्मान किसी भी राजनीतिक दल ने कभी नहीं किया। महात्मा गांधी कहते थे कि भारत गांवों में बसता है। भारत का असली विकास तभी संभव है, जब गांवों का विकास हो। ग्राम स्वराज, स्वदेशी की परिकल्पना को साकार करने के लिए ही वीबी-जी रामजी योजना लेकर आए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे