कोरबा : बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर युवती से किया गैंगरेप, दो आरोपित गिरफ्तार
कोरबा, 10 जनवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 वर्षीय युवती के साथ उसके ही बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के एसईसीएल गजरा कॉलोनी की ह
गिरफ्तार आरोपित


कोरबा, 10 जनवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 वर्षीय युवती के साथ उसके ही बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के एसईसीएल गजरा कॉलोनी की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, वह एक बर्तन दुकान में काम करती है। इसी दौरान तरुण श्रीवास (21 वर्ष ), निवासी बांकीमोंगरा का दुकान पर आना-जाना था। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई।

पीड़िता ने बताया कि 8 और 9 मई की दरमियानी रात तरुण ने उसे फोन कर मिलने बुलाया। वह उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर गजरा कॉलोनी ले गया, जहां शराब पीने के बाद उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तरुण के चार दोस्त भी वहां पहुंच गए। इनमें 112 सेवा में पदस्थ ड्राइवर भुवन साहू, गणपत दास तथा दो अन्य नकाबपोश युवक शामिल थे। सभी ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया।

घटना के बाद आरोपितों ने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी को भी घटना की जानकारी न देने की चेतावनी दी। किसी तरह वहां से बचकर निकलने के बाद पीड़िता सीधे पुलिस के पास पहुंची और पूरी आपबीती बताई।

पीड़िता ने पहले कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। बाद में प्रकरण को जांच हेतु बांकीमोंगरा थाना स्थानांतरित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अब तक तरुण श्रीवास और भुवन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि शेष फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी