Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी की सड़कों पर सरकार नहीं, बल्कि अराजकता और जंगलराज चल रहा है।
खाचरियावास ने शुक्रवार देर रात जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार से 16 लोगों के कुचले जाने की घटना को भाजपा सरकार की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि सरकारी नाकामी से हुई सामूहिक घटना है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आमजन की सुरक्षा छोड़कर केवल चौथ वसूली और ऑनलाइन चालान काटने में लगी है। गरीब और मध्यम वर्ग को डरा कर लूटा जा रहा है, जबकि नशे में वाहन चलाने वालों, रेसिंग करने वालों और रसूखदार अपराधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने ट्रैफिक सुधार को कमाई का जरिया बना लिया है और जनता की जान से ज्यादा राजस्व वसूली को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने लापरवाह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने और ऑनलाइन चालान के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस जयपुर से लेकर पूरे प्रदेश में उग्र जन आंदोलन करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश