Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शनिवार को विधान सभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने श्री अमरापुर स्थान मंदिर के दर्शन कर संतों से आशीर्वाद लिया । शनिवार को श्री मंदिर समाधि स्थल पर ऋतु पुष्पों के मनमोहक श्रृंगार पर देवनानी मोहित हो उठे। देवनानी ने मंदिर के दर्शन कर संतों से शिष्टाचार भेंट की ।
शिष्टाचार भेंट में संत मोहन लाल महाराज (संत मोनूराम) ने देवनानी को श्री अमरापुर स्थान के सेवा कार्यों से अवगत करवाते हुए बताया कि विगत काफी वर्षों से प्रेम प्रकाश मंडल, श्री अमरापुर स्थान जयपुर द्वारा मोक्ष वाहन सेवा, मूर्च्यूरेसरी बॉक्स सेवा, श्री अमरापुर जल मंदिर अन्न प्रसादम सेवा, सतगुरु स्वामी टेऊँराम गोशाला, स्वामी टेऊँराम हॉस्पिटल, निःशुल्क शिविर कैम्प आदि की सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे है । इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने गो शाला में गायों को चारा खिलाया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश