Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलवर, 8 सितंबर (हि.स.)। शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित 60 फीट रोड पर बने बंधन बैंक में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर बैंक का लॉकर तोड़कर 68,580 रुपये नकद लेकर फरार हो गया। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
शाखा प्रबंधक रामलखन मीणा के अनुसार, शनिवार शाम बैंक बंद कर कर्मचारी घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब बैंक खोला गया तो ताले टूटे हुए मिले और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर लॉकर से 68,580 रुपये गायब पाए गए।
बैंक प्रशासन ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें एक युवक बैंक के अंदर चोरी करता हुआ साफ नजर आ रहा है। चोर ने चेहरा ढका भी नहीं था, जिसके चलते पुलिस को उसकी पहचान करने में आसानी होगी।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपित की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार