Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नगांव (असम), 07 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत रुपहीहाट इलाके में बीती रात एक ही रात में पुलिस ने चोरी के नौ मवेशियों को बरामद करने के साथ ही सात पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रुपहीहाट और कवेमारी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गये अभियान के दौरान हुई।
गिरफ्तार चोरों की पहचान रुपहीहाट के भरकत गांव निवासी मतिबुर रहमान, रुपहीहाट तीनाली निवासी रइस उद्दीन, बरपेटा के अनारुल हक के रूप में की गयी है। वहीं दूसरी ओर कवैमारी से गिरफ्तार चोरों की पहचान कदमगुरी निवासी साहिबुल हुसैन, पश्चिम लरीरमुख निवासी शरीफुल इस्लाम, जहिरुल इस्लाम और बरमाबिल निवासी नूर मुहम्मद के रूप में की गयी है।
रुपहीहाट पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश