उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डाक्टराें काे सम्मानित करेगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़, 08 सितंबर (हि.स.)। पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत कार्यरत सरकारी डॉक्टरों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित करने के लिए नीति तैयार करने की भी सहमति दे दी। इसके तहत सभी डॉक्टर, चाहे वे विभाग में नियमित हों या अनु
पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेते मंत्री


चंडीगढ़, 08 सितंबर (हि.स.)। पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत कार्यरत सरकारी डॉक्टरों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित करने के लिए नीति तैयार करने की भी सहमति दे दी। इसके तहत सभी डॉक्टर, चाहे वे विभाग में नियमित हों या अनुबंध पर अपनी संबंधित श्रेणियों में यह सम्मान प्राप्त करने के हकदार होंगे।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस जांच में कार्य कुशलता और नई चुनौतियों, विशेष रूप से एनडीपीएस मामलों और अन्य संगठित अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए थानों को मजबूत करने के लिए मंत्रिमंडल ने पंजाब पुलिस के जिला कैडर में 1600 नई गैर-राजपत्रित अधिकारी (एनजीओ) पदों (एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर) के सृजन की मंजूरी दे दी।

इस फैसले के अनुसार पंजाब पुलिस के जिला कैडर में 1600 नई एनजीओ पद (150 इंस्पेक्टर, 450 सब इंस्पेक्टर और 1000 एएसआई) सृजित किए जाएंगे और ये पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे, जिसके परिणामस्वरूप खाली होने वाली 1600 कांस्टेबल पदों पर भी भर्ती की जाएगी। यह फैसला पुलिस विभाग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि जमीनी स्तर पर उचित तैनाती के साथ-साथ एनडीपीएस एक्ट के मामलों, जघन्य अपराधों, साइबर अपराधों और अन्य आर्थिक अपराधों के मामलों की जांच में कार्यकुशलता और निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा