Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 8 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष यू.आर. साहू ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षाओं के आयोजन और प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम जानकारी साझा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रश्न-पत्र खुला मिलने जैसी अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं और इन्हें फैलाने वाले केवल अपने स्वार्थ के लिए ऐसा करते हैं।
साहू ने बताया कि वर्ष 2023 से आयोग ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए 7 स्तरीय प्रणाली लागू की है। इसके तहत–प्रत्येक प्रश्न-पत्र व उत्तर-पत्रक (ओएमआर शीट) को पहले पारदर्शी पॉलीपैक में सील किया जाता है। ऐसे 24 सेट को नॉन-ट्रांसपेरेंट पॉलीपैक में दुबारा पैक किया जाता है। इसके बाद इन्हें मेटल बॉक्स में रखकर मल्टी-नंबर लॉक लगाए जाते हैं। बॉक्स पर इंटैक्ट गम पेपर, विशेष सिक्योरिटी स्ट्रिप और प्लास्टिक लेमिनेशन से सीलिंग की जाती है।
लॉक कोड मिलता है परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले
केन्द्राधीक्षक को परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक पहले मोबाइल पर नंबर लॉक खोलने का कोड भेजा जाता है। बॉक्स खोलने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाती है और उस समय कमरे में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहने दिया जाता।
इस दौरान केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, दो परीक्षक, दो राजकीय अभिजागर, वीडियोग्राफर और दो परीक्षार्थी—कुल 9 व्यक्ति— मौजूद रहते हैं और पुष्टि करते हैं कि प्रश्न-पत्र सुरक्षित व सीलबंद हैं।
ड्रेस कोड से नाराज अभ्यर्थी ने फैलाई अफवाह
अध्यक्ष साहू ने बताया कि 7 सितम्बर 2025 को जोधपुर में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी ने प्रश्न-पत्र पैकेट खुला होने की अफवाह फैलाई थी। जांच में सामने आया कि वह बाड़मेर निवासी अभ्यर्थी ड्रेस कोड नियमों के चलते रोका गया था। नाराज होकर उसने यह झूठा प्रचार किया। जबकि वास्तविकता यह थी कि पैकेट उसी अभ्यर्थी और अन्य दो परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर लेकर ही खोला गया था।
आयोग ने उस अभ्यर्थी को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसने किस उद्देश्य से अफवाह फैलाई।
सख्त कानून से होगी कार्रवाई
साहू ने कहा कि प्रश्न-पत्र लीक की संभावना नगण्य है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी होने पर रिवर्स ऑडिट से तुरंत जिम्मेदार की पहचान कर ली जाएगी और उसके खिलाफ परीक्षा कानून-2022 (संशोधित 2023) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष