Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जोधपुर द्वारा विठलेश वन चौपासनी में आयोजित सात दिवसीय शिविर में आज सेबी और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश बंसल द्वारा वित्तीय समाशोधन व डिजिटल साक्षरता पर प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
निवेश के समय सावधानियां, ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के तरीके, वित्तीय फ्रॉड, ऑनलाइन धोखाधडिय़ों से बचने के उपाय, ऑनलाइन गेमिंग में युवाओं की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने तथा भारत सरकार की प्रतिष्ठित वितीय संस्थान सेबी के संदर्भ में विशिष्ट जानकारियो से युवाओं को अवगत कराया गया। बंसल ने बताया कि देश में ऑनलाइन वित्तीय विनिवेश की बढ़ती संस्कृति के साथ धोखाधड़ी के मामलों में भी वृद्धि हुई है, जो जानकारी के अभाव में विनिवेशकर्ता की गाढ़ी कमाई को फ्रॉड के माध्यम से हड़प जाते हैं, इसलिए वित्तीय साक्षरता और सुरक्षा आज के जमाने की महती आवश्यकता है।
स्काउट गाइड जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार ने जहां हमारे जीवन को सरल, गतिशील और बहुआयामी बनाया है वही जानकारी के अभाव में लोग इनके मकड़ जाल में भी फंस जाते हैं। कार्यशाला में साइबर क्राइम, वित्तीय धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने के उपायों पर श्रोताओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया। शिविर में सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार सीओ गाइड निशु कंवर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल कुमार शर्मा व किशोर देवी द्वारा संभागियों को स्काउट गाइड से संबंधित नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश