Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 8 सितम्बर(हि.स.)। अजमेर के किशनगढ़ उपखण्ड स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में सोमवार को हुए हादसे में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। श्रमिक की मौत से विचलित अन्य श्रमिकों और उनके परिवार जनों ने मार्बल एसोसिएशन के समक्ष श्रमिक की मौत के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बाद में मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन व अन्य के साथ श्रमिकों के प्रतिनिधियों की वार्ता में सुनिश्चित हुआ कि मृतक के परिवार को 8 लाख तीस हजार रुपए नकद दिए जाएंगे और मृतक की पत्नी को 8 हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण राशि दी जाएगी। समझाइश के बाद श्रमिकों ने शव का पोस्टमार्टम कराने दिया। जिससे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों को सौंप दिया गया।
मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन के अनुसार घटना हरमाड़ा रोड स्थित तिलक मार्बल की है। मार्बल गैंगसा मशीन पर काम करते हुए घटना घटित हुई जिसमें सावंतसर निवासी 35 वर्षीय हरिराम गुर्जर नीचे गिर गया। श्रमिक को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान श्रमिक ने दम तोड़ दिया। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है। श्रमिकों के साथ हुई वार्ता के अनुसार मृतक के परिवारजन को समझाइश कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद श्रमिक के परिवारजन को सौंप दिया गया हैं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष