बीसलपुर बांध से पानी की निकासी घटी, अब छह गेट खुले
टोंक, 8 सितंबर (हि.स.)। जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के जीवनदायिनी बीसलपुर बांध में पानी की आवक घटने के साथ ही सोमवार सुबह पानी की निकासी भी कम कर दी गई। सुबह 6 बजे दो गेट बंद कर दिए गए। अब बांध से छह गेटों के जरिये प्रति सेकेंड 84,140 क्यूसेक पानी बनास
बीसलपुर


टोंक, 8 सितंबर (हि.स.)। जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के जीवनदायिनी बीसलपुर बांध में पानी की आवक घटने के साथ ही सोमवार सुबह पानी की निकासी भी कम कर दी गई। सुबह 6 बजे दो गेट बंद कर दिए गए। अब बांध से छह गेटों के जरिये प्रति सेकेंड 84,140 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

रविवार को पानी की तेज आवक के चलते बांध के आठ गेट खोल दिए गए थे। उस दौरान सुबह 7 बजे प्रति सेकेंड एक लाख 32 हजार 220 क्यूसेक और 11 बजे घटाकर एक लाख 8 हजार 180 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। मगर सोमवार को पानी की आवक धीमी होने पर गेट नंबर 7 और 14 बंद कर दिए गए हैं।

बीसलपुर परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर बनाए रखते हुए पानी की नियंत्रित निकासी की जा रही है। पिछले दो दिन में बांध के कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई थी, जिसके चलते लगातार ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा था। अब बारिश थमने से पानी का दबाव कम हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर