हरियाणा के दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, लिंक खंगालने में जुटी पुलिस
शिमला, 08 सितंबर (हि.स.)। जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। कुमारसैन पुलिस थाना के पुलिस पोस्ट नारकंडा की पुलिस टीम जब वाहनों की जांच के लिए निकली हुई थ
Crime


शिमला, 08 सितंबर (हि.स.)। जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। कुमारसैन पुलिस थाना के पुलिस पोस्ट नारकंडा की पुलिस टीम जब वाहनों की जांच के लिए निकली हुई थी तो जब वह एम.के.सी. ऐप्पल मंडी एन.एच-05 नारकंडा में थी तो इसी दौरान एक मोटरसाइकिल (नंबर-एच.आर.88ए.9751) शिमला की ओर से वहां आया, जिसे जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने इसमें सवार शुभम (29) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गांव व डाकघर हेमटपुरा तहसील व जिला भिवानी हरियाणा और अंकित (24) पुत्र जगवीर निवासी गांव बिलावल डाकघर अटेला खुर्द तहसील बढारा जिला चरखी दादरी हरियाणा से पुलिस ने 15.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह चिट्टा कहां से लाए थे और किसे सप्लाई देने जा रहे थे, इसके लिए पुलिस जांच में जुट गई है, वहीं इनके लिंक खंगाले जा रहे है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा