Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाड़मेर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र में दोपहर में खेत पर बनी हौद में डूबने से 17 वर्षीय किशोर और 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
धनाऊ एसएचओ गोविंदराम ने बताया कि किशोर मवेशियों को पानी पिला रहा था, तभी उसका पैर फिसलने से वह हौद में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका छोटा दोस्त भी कूद पड़ा। गहरे पानी में दोनों ही डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। धनाऊ थाना इलाके के पावड़ों का तला गांव में करीब तीन बजे यह हादसा हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाकर धनाऊ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ गोविंदराम ने बताया कि मृतकों की पहचान भागीरथ (17) पुत्र खेताराम निवासी मेवानगर बालोतरा और दिलीप (13) पुत्र मोहनराम निवासी मीठी नाडी के रूप में हुई है। दोनों खेत पर बने हौद के पास खेल रहे थे और पानी ज्यादा होने से डूब गए। भागीरथ के मामा सगराम ने बताया कि वह लंबे समय से ननिहाल में ही रह रहा था। अपने दोस्त दिलीप के साथ खेलते हुए वह बकरियों को पानी पिलाने के लिए हौद पर गया। अचानक गिरने पर दिलीप उसे बचाने दौड़ा और दोनों डूब गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित