Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले काफी समय से अपनी महत्वाकांक्षी वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह प्रोजेक्ट कई मायनों में खास है, क्योंकि इसके जरिए आर्यन खान ने न सिर्फ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है, बल्कि इसकी पूरी कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी है। यानी दर्शकों को इस सीरीज में एक नए फिल्ममेकर आर्यन खान का असली विज़न देखने को मिलेगा। अब आखिरकार निर्माताओं ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
ट्रेलर में अभिनेता लक्ष्य लालवानी का बिल्कुल नया और धाकड़ अवतार देखने को मिला। लक्ष्य को जोश और एक्शन से भरपूर दृश्यों में दिखाया गया है, जहां उनका किरदार एक ओर दमदार लड़ाई लड़ता है और दूसरी ओर ग्लैमर और संघर्ष से भरे बॉलीवुड के अंधेरे पहलुओं से जूझता है। वहीं, उनकी जोड़ीदार सहर बंबा के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब भा रही है। रोमांस और इमोशन के साथ-साथ एक्शन का तड़का ट्रेलर को और भी खास बना देता है।
सीरीज की कास्टिंग भी बेहद दमदार है। राघव जुयाल, बॉबी देओल, मनोज पहवा और मोना सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकार इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि ट्रेलर में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों की भी झलक दिखाई देती है, शाहरुख खान, आमिर खान, एस.एस. राजामौली, दिशा पाटनी और करण जौहर के कैमियो ने दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है। 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर 18 सितंबर, 2025 से नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। रिलीज से पहले ही यह प्रोजेक्ट चर्चा का विषय बन चुका है और ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है।
इस सीरीज के प्रोडक्शन का जिम्मा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने उठाया है और इसकी कमान संभाली है आर्यन की मां और शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने। ग्लैमरस लेकिन जटिल बॉलीवुड की दुनिया को परदे पर उतारने के लिए भव्य प्रोडक्शन डिजाइन और शानदार सिनेमैटोग्राफी का वादा ट्रेलर में साफ झलक रहा है।
कहानी मुंबई की उस मायानगरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां लाखों लोग अपने सपनों को सच करने के लिए आते हैं। लेकिन यहां की चकाचौंध के पीछे छिपे संघर्ष, विश्वासघात, लालच और सत्ता की लड़ाई किस तरह इंसान की जिंदगी बदल देती है, यही 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का असली प्लॉट है। यह सीरीज बॉलीवुड की परतों को उधेड़ते हुए दर्शकों को ग्लैमर और अंधेरे का अनोखा संगम दिखाएगी। आर्यन खान का यह निर्देशन डेब्यू बॉलीवुड में एक नए दौर की शुरुआत हो सकता है। एक तरफ उनके पिता शाहरुख खान अभिनय की दुनिया में छाए हुए हैं, तो दूसरी ओर आर्यन निर्देशन के जरिए एक बिल्कुल अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे