Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मेें रखते हुए यात्रियों की सुविधा हुबली-भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार गाड़ी संख्या 07359 हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक (पांच ट्रिप) हुबली से प्रत्येक रविवार को 19.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 05.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07360 भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (पांच ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 15.15 बजे हुबली पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, बसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगावि एवं धारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश