Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 08 सितम्बर(हि.स.)।
जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरुवा पछियारी वार्ड संख्या 09 में आपसी रंजिश में भाई ने भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
हत्या की खबर सुनते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
घटना को लेकर मृतक रमेश ऋषिदेव की पत्नी लखिया देवी ने बताया कि सोमवार को सुबह ग्यारह बजे बीमार ससुर के इलाज के लिए दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ।
झगड़ा जमीन विवाद को लेकर भी कुछ दिनों से चल रहा था।जिसमे मंझला भाई कुलदीप ऋषिदेव ने झगड़ा के दौरान चाकू से प्रहार कर उनके पति की हत्या कर दी।मृतक को तीन बेटी एवं तीन बेटा है। पति मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।
उन्होंने हत्या पर परिवार के भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता जाहिर करते हुए जोर जोर से रो रही थी।
स्थानीय ग्रामीण अमरनाथ साह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों भाईयों के बीच कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। मंझले भाई कुलदीप ऋषिदेव ने चाकू घोंपकर बड़े भाई की हत्या कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे की घटना है। घटना दोनों भाई में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद और बीमार पिता के इलाज को लेकर हुई।घटना के बाद से आरोपित फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने की बात कही।शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर