100 या 120 फीट चौडी बनेगी डिग्गी मालपुरा से कल्याणपुरा फाटक के बीच सड़क
जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। सांगानेर एलीवेटेड रोड के निर्माण से पहले जेडीए डिग्गी मालपुरा से न्यू सांगानेर रोड को जोडऩे वाली सेक्टर रोड को बनाएगा। यह रोड जोनल प्लान में 200 फीट थी। इस रोड के निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में मकान-दुकान चपेट में आएंगे। इस
जेडीए


जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। सांगानेर एलीवेटेड रोड के निर्माण से पहले जेडीए डिग्गी मालपुरा से न्यू सांगानेर रोड को जोडऩे वाली सेक्टर रोड को बनाएगा। यह रोड जोनल प्लान में 200 फीट थी। इस रोड के निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में मकान-दुकान चपेट में आएंगे। इस सड़क के निर्माण में कम से कम मकान- दुकान प्रभावित हो, इसके लिए जेडीए इस सड़क को 100 या 120 बनाने पर विचार कर रहा है। यह सड़क कितनी चौडी होगी, इसका फैसला जल्द ही एलपीसी या बीपीसी की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आमजन को जाम से बचाने के लिए सांगानेर में मालपुरागेट पुलिया तक एलीवेटेड सड़क का निर्माण किया जाना है। एलीवेटेड निर्माण के चलते इस पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सांगानेर एलीवेटेड रोड के निर्माण से पहले डिग्गी मालपुरा जाने वाले यातायात के लिए समानान्तरण रोड को चालू किया जाना जरुरी है। ऐसे में जेडीए डिग्गी मालपुरा से न्यू सांगानेर रोड रेलवे लाइन के समानान्तरण सेक्टर सड़क को बनाने की तैयारी में है। जोनल प्लान में यह सड़क 200 फीट है। लेकिन इसे अब मास्टर प्लान 2025 के तहत 100 या 120 बनाने की तैयारी की जा रही है। अगर इस सड़क को 200 फीट चौडी किया जाता है तो करीब 350 निर्माण प्रभावित होंगे। ऐसे में प्रभावितों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी को ध्यान में रखकर अब इस सड़क की चौड़ाई को घटाया जा रहा है। 100 या 120 फीट चौडी सड़क बनाने में करीब 70 से 80 मकान या दुकान ही प्रभावित होंगे। यह सड़क करीब साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी है। वर्तमान में यह सड़क 60-70 फीट चौडी बनी हुई है। 240 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सांगानेर एलीवेटड रोड,2 लाख वाहनों को मिलेगी जाम से निजात सांगानेर में मालपुरा गेट तक 240 करोड़ रुपए की लागत से एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से करीब 2 लाख वाहनों को जाम से निजात मिल सकेगी।

यह एलिवेटेड रोड सांगानेर फ्लाईओवर से शुरू होकर चौरडिय़ा पेट्रोल पंप तक फोर-लेन होगी और फिर दो हिस्सों में बंट जाएगी। एक हिस्सा मालपुरा गेट से आगे तक जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा न्यू सांगानेर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज से पहले तक बनेगा। इस परियोजना से सांगानेर क्षेत्र में यातायात जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। सांगा सेतु से चौरडिय़ा पेट्रोल पंप तक सड़क की चौड़ाई 60 फीट से बढ़ाकर 100 फीट की जाएगी, जिसके लिए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से फागी, मालपुरा और भीलवाड़ा से आने-जाने वाले वाहन सीधे निकल सकेंगे और रिंग रोड तक पहुंचने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। वाहन चालकों को टोंक रोड से चौरडिय़ा पेट्रोल पंप होते हुए न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज और मालपुरा गेट तक आसानी से पहुंचने में सुविधा होगी। सांगानेर फ्लाईओवर से चौरडिय़ा पेट्रोल पंप तक चढऩे-उतरने के लिए दो रैंप बनेंगे। एलिवेटेड की कुल लंबाई करीब 4.5 किमी है।

सांगानेर थाने से चौरडिय़ा पेट्रोल पंप तक 1.8 किमी दूरी में सांगा सेतु पुलिया, सलीम कागजी मार्ग और सांगानेर स्टेडियम मार्ग पर जाम रहता है। डिग्गी मालपुरा रोड पर मानसरोवर और सांगानेर थाने से आने-जाने वाले वाहनों का रिंग रोड और मेगा हाईवे से कनेक्ट होने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट होता है। यहां से रोजाना औसत डेढ़ से दो लाख वाहन निकलते हैं। चौरडिय़ा पेट्रोल पंप की तरफ से सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन तक 7 जगह ट्रैफिक जाम रहता है। इस रूट पर जाम के चलते 3 किमी रास्ते को पार करने के लिए पीक आवर्स में 25-30 मिनट लगते हैं। जबकि रास्ता केवल 5 से 10 मिनट का है। एलिवेटेड को सांगानेर थाना वाया चौरडिय़ा पेट्रोल पंप तिराहा से मालपुरा गेट, सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन तक बनने से राहत मिलेगी।

जेडीए जाेन-8 के उपायुक्त पकंज बडगुजर के अनुसार सांगानेर में एलीवेटेड रोड मुख्य मार्ग बंद हो जाएगा। ऐसे में डिग्गी मालपुरा जाने वाले यातायात के लिए एक वैक्लपिक मार्ग तैयार किया जाएगा। इसके लिए डिग्गी मालपुरा से न्यू सांगानेर रोड को जोडऩे वाली सेक्टर रोड को 100 से 120 फीट बनाने की योजना है। यह रोड जोनल प्लान में 200 फीट है। इस सड़क को बनाने में बड़ी संख्या में मकान-दुकान मालिक प्रभावित हो रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर सड़क की चौडाई को घटाने प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को एलपीसी-बीपीसी की बैठक में रखा जाएगा। इनका कहना है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश