बीकानेर मंडल पर तकनीकी कार्य से तीन दिन प्रभावित रहेगी रेल सेवाएं
जोधपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल पर कराए जा रहे तकनीकी कार्यों की वजह से 19, 20 व 21 सितंबर को सात ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिसके तहत ट्रेनें आंशिक रद्द, रेगुलेट अथवा परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल के ड
jodhpur


जोधपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल पर कराए जा रहे तकनीकी कार्यों की वजह से 19, 20 व 21 सितंबर को सात ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिसके तहत ट्रेनें आंशिक रद्द, रेगुलेट अथवा परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में आरयूबी निर्माण और दूधवा खारा-आसलु स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक से इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। ट्रेन 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस बीस सितंबर को जोधपुर से चूरू स्टेशनों के बीच ही संचालित होगी तथा ट्रेन चूरू से हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इस वजह से ट्रेन 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर को हिसार की बजाय चूरू से जोधपुर के बीच चलेगी। ट्रेन 14824 रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस बीस सितंबर को वाया लोहारू-सीकर-चूरू होकर चलेगी व रास्ते के चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़ सीकर व फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट 20 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेगी व मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई व अलवर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन 19272 हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस जो बीस सितंबर को हरिद्वार से रवाना होगी वह धुरी-बठिंडा-सूरतगढ़-बीकानेर-मेड़ता रोड के रास्ते संचालित होगी और बठिंडा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लालगढ़, बीकानेर व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 12323,हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो 19 सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना के बदले मार्ग से आएगी और रास्ते के नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा व मकराना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 20 सितंबर को हिसार से एक घंटे की देरी से रवाना की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश