Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रवासी संघ राजस्थान की ओर से केंद्र सरकार के ग्यारह स्वर्णिम वर्ष और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित प्रधानमंत्री गौरव यात्रा का शुभारंभ सोमवार सुबह श्रीगंगानगर भारत माता चौक रामलीला मैदान से हुआ। यह यात्रा बुधवार 10 सितम्बर की सुबह जयपुर में संपन्न होगी।
यात्रा प्रभारी एवं प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां ने बताया कि यात्रा की शुरुआत से पूर्व कार्यकर्ताओं ने शिवपुर हेड पर महाराजा गंगा सिंह की पूजा-अर्चना की। जहां शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में यात्रा को रवाना किया गया। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
कासनियां ने कहा कि प्रवासी संघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री तरुण राठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस यात्रा से राष्ट्रभक्ति, आत्मनिर्भर भारत और जनकल्याण का संदेश पूरे प्रदेश में गूंज रहा है।
प्रधानमंत्री गौरव यात्रा श्रीगंगानगर से शुरू होकर हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़, राजियासर, अर्जुनसर, महाजन, लूणकरणसर, बीकानेर, डूंगरगढ़, रतनगढ़, फतेहपुर, रींगस, गोविंदगढ़, चौमू और हरमाड़ा होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान प्रवासी संघ राजस्थान लगातार शहीदों के परिजनों का सम्मान करता आ रहा है। कासनियां ने बताया कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शौर्य, त्याग और प्रगति की गाथा को स्मरण करने का संकल्प है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश