जयपुर जिले में 12 सितम्बर से आयोजित होगा राष्ट्रीय पोषण माह
आगामी 11 अक्टूबर तक स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियाँ होंगी आयोजित
जिले में 12 सितम्बर से आयोजित होगा राष्ट्रीय पोषण माह


जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले में आगामी 12 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले भर में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएँगी। राष्ट्रीय पोषण माह महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर आयोजित किया जाएगा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार पर केंद्रित रहेगा। इसके अंतर्गत “माँ का पूर्ण स्नेह (माँ) कार्यक्रम” के तहत आशा सहयोगिनियों का आमुखीकरण किया जाएगा। साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ होने वाली माँ बैठकों में शिशु एवं बाल पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण ) डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि पोषण माह के दौरान एनीमिया मुक्त भारत/राजस्थान अभियान को भी गति प्रदान की जाएगी। इसके तहत 20 से 49 वर्ष की महिलाओं, 6 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया जाएगा। जिनका वर्तमान वित्तीय वर्ष में परीक्षण नहीं हुआ है, उन्हें “परीक्षण, उपचार, संवाद और ट्रैक” रणनीति के तहत जाँच, उपचार और परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इस दौरान स्थानीय एवं मौसमी सब्जियों तथा पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देना, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष संवाद शामिल होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश