नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर
जौनपुर,08 सितम्बर (हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडाली गांव में रविवार रात एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इल
नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर


जौनपुर,08 सितम्बर (हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडाली गांव में रविवार रात एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा कहा डॉक्टरों में हालात गंभीर बताकर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव के निवासी लालता यादव का (40) पुत्र योगेंद्र रविवार रात अपने घर से करीब 150 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ा होकर गांव के किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। तभी एक बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और योगेंद्र पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड-तडाहत से आसपास के लोग सहम गए और जब तक लोग घर से बाहर निकल कर योगेंद्र के पास पहुंचते तब तक बाइक पर सवार तीनों बदमाशों जंगीपुर खुर्द के तरफ भाग खड़े हुए उधर लोगों ने देखा कि योगेंद्र के कंधे और पेट में गोली लगने की चोट बनी हुई है परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए योगेंद्र को रेफर कर दिया,उधर पुलिस ने जब मौके की तहकीकात शुरू की तो घटनास्थल से ही एक खोखा भी बरामद किया।इस मामले में जानकारी लेने पर सोमवार को थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। मौके से 1 खोखा बरामद किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे से जानकारी किया जा रहा है। अगर आसपास कोई कैमरा लगा होगा तो जानकारी मिलते ही अवगत कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव