लखनऊ पुलिस ने 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
लखनऊ, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना हुसैनगंज पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष शिवमंगल ने साेमवार काे बताय
पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार इनामी


लखनऊ, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना हुसैनगंज पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी।

थानाध्यक्ष शिवमंगल ने साेमवार काे बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मोहनलाल गंज निवासी शशिकांत शर्मा के खिलाफ 17 अगस्त को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए। अब जब वो शादी के लिए दबाव बना रही थी तो उसके साथ अभद्रता कर रहा है। बीते दिनों वह घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। एक सूचना के बाद पुलिस ने अभियुक्त शशिकांत शर्मा को नारायण रोड के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक