खैरागढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प में एक युवक की मौत
खैरागढ़/रायपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के खैरागढ़ नगर में आज (सोमवार) की सुबह दो युवकों में हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शवागार भेजा है। खैरागढ़ पुलिस के अन
खैरागढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प में एक युवक की मौत


खैरागढ़/रायपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के खैरागढ़ नगर में आज (सोमवार) की सुबह दो युवकों में हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शवागार भेजा है।

खैरागढ़ पुलिस के अनुसार गणेश विसर्जन के दौरान रातभर डीजे की धुन पर युवाओं ने नाच-गाना किया। सोमवार सुबह दाऊचौरा विसर्जन स्थल पहुँचने के कुछ दूर पहले, सांस्कृतिक भवन के पास दो युवकों के बीच कहा सुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक युवक ने दीपक यादव (21 वर्ष), पिता स्व. रमेश यादव निवासी दाऊचौरा पर चाकू से हमला कर दिया। दीपक को कमर और हाथ पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया।

लहूलुहान हालत में उसे तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित युवक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा