Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 08 सितंबर (हि.स.)। देहरा में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार बीती देर रात पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने एक नशा तस्कर से 2 किलो से अधिक चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने रक्कड़ नामक स्थान पर यातायात चेकिंग एवं नाकाबंदी अभियान के दौरान आल्टो कार से 2.046 किलोग्राम चरस बरामद की है। चरस ले जा रहे नशा तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्जुन परदेसी निवासी गांव तियामल तहसील डाडासीबा जिला कांगड़ा के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि जिले में नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिले भर में पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर चेकिंग और नाकाबंदी अभियान चला रही हैं ताकि नशा तस्करों और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल नशे की तस्करी पर रोक लगेगी, बल्कि आम जनता के बीच नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में भी सकारात्मक संदेश जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया