Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेंड़ागांव, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले की सिटी काेतवाली पुलिस ने सोना-चांदी चोरी करने वाले एक अंर्तराज्यीयचोर काे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोडी सोने का बाली 4.350 ग्राम, एक जोड़ी सोने का झुमका 7.960 ग्राम, 384 नग चांदी के जेवरात कुल वजन 1.188 किलो, एक टाटा कंपनी का कार , एक हिरो कम्पनी का ग्लैमर मोटरसाइकिल, एक किपैड मोबाईल, एक वाॅकीटाकी, एक ड्रील मशीन का सेट व अन्य सामग्री अनुमानित बाजार मूल्य चार लाख 60 हजार रूपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार आराेपित पूर्व में भी चोरी के कई मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 जून 2023 को पीड़िता संतोषी गोटी निवासी लोहारपारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 जून 2023 को उसके पड़ोसी द्वारा फोन सेे सूचना दिया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ हुआ है, दरवाजा खुला है। सूचना पर 5 जून 23 को छिंदवाडा से कोण्डागांव अपने घर आकर देखी तो उसके घर का सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी टूटा हुआ था। आलमारी के अंदर रखे पुरानी इस्तेमाली एक जोड़ी सोने की कान की बाली, एक सोने का मंगल सूत्र, एक जोडी सोने का कंगन, तीन छोटे बडे़ सोने का चैन, पांच सोने का अंगूठी, चांदी का पायल छोटा बड़ा 24 एवं नगदी रकम 5 हजार रूपये आलमारी में नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 188/2023 धारा 457, 380 भा०द०वि० कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दाैरान थाना कोण्डागांव एवं सायबर की संयुक्त टीम द्वारा पतासाजी के दौरान आरोपित 33 वर्षीय मासुम शेख जाति मुस्लिम साकिन बंगलागुडा थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उडीसा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपित द्वारा बताया गया कि दो वर्ष पहले अपने साथी बाबु शेख निवासी बंगलागुडा थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उडीसा के साथ चोरी करने के नियत से 3 जून 2025 के रात्रि को लोहार पारा कोण्डागांव में एक सुने मकान में घुसकर ताला तोड़कर घर रखे सोना एवं चांदी एवं नगदी 5 हजार रूपये का चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा थाना कोण्डागांव क्षेत्र में 11 मई 2023 को आलबेड़ा पारा में 22 अक्टूबर 2023 के रात्रि में रोजगारी पारा कोण्डागांव में, 8 दिसंबर 2023 में सरगीपाल पारा कोण्डागांव में एवं 5 अक्टूबर 2024 को ग्राम लंजोड़ा में भी अपने अन्य साथी सदाम मण्डल एवं तोता शेख निवासी बोरीगुमा उडीसा के साथ मिलकर सुने मकान में घुस कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित मासुम शेख कि निशानदेही पर एक जोडी सोने का बाली एक जोडी सोने का झुमका, चांदी का बना हुआ 63 ताबिज, चांदी का बना हुआ 123 अंगूठी, चांदी का बना हुआ 198 नग बिछीया, एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का इंडिगो कार, एक हिरो कम्पनी का ग्लैमर मोटर सायकल, एक ड्रील मशीन, 6 नग किपैड मोबाईल एवं वॉकीटॉकी को जब्त किया गया।
आरोपित ने बताया कि चोरी की गई सोने व अन्य सामान को बेचकर कार एवं मोटरसाइकिल खरीदा है। एक आरोपित बाबू शेख वर्तमान में जेल में निरूद्ध है, एवं अन्य आरोपित सदाम मण्डल एवं तोता शेख का पतासाजी किया जा रहा है। आरोपित मासुम शेख के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, सउनि. प्रभुलाल डहरिया, दिनेश डहरिया राज कुमार कोमरा, प्रआर नरेन्द्र देहरी, अजय बघेल, आर. परमेश्वर साहू, बीजु यादव का योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे