बीटी रोड पर देर रात फायरिंग, तीन युवक गिरफ्तार
कोलकाता, 8 सितम्बर (हि.स.)। बीटी रोड पर स्थित बैरकपुर बीएन बसु अस्पताल के सामने रविवार देर रात अचानक गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजन दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए तीन युवकों को पक
बीटी रोड पर देर रात फायरिंग, तीन युवक गिरफ्तार


कोलकाता, 8 सितम्बर (हि.स.)। बीटी रोड पर स्थित बैरकपुर बीएन बसु अस्पताल के सामने रविवार देर रात अचानक गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजन दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए तीन युवकों को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे तीन युवक अस्पताल के सामने पहुंचे और हवा में लगातार तीन राउंड गोलियां चला दीं। गोली की आवाज सुनकर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और युवकों को भागते समय टाटा गेट के पास से धर दबोचा।

गिरफ्तार युवकों की पहचान खड़दह निवासी अरमान अंसारी, शाहबाज अंसारी और विश्वजीत तिवारी के रूप में हुई है। उनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने अस्पताल के सामने गोलियां क्यों चलाईं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर गोली चलाने की घटना बेहद गंभीर है। इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर