Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की स्वॉट टीम ने विजय नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम ने साेमवार काे एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। वह एक प्रतिष्ठित संगठन का स्टीकर और और खुद को जिलाध्यक्ष बताकर लोगों में रौंब गांठ रहा था। पुलिस ने उसके पास से वाहन को भी जब्त कर लिया है।
एडीसीपी पीयूष सिंह ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि विजयनगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन को जा रही एक कार (यूपी 14 एफए 5858) को रोककर तलाशी ली। कार का चालक खुद को एक प्रतिष्ठित संगठन का जिलाध्यक्ष और कार में राष्ट्रीय चिन्ह और संगठन का झंडा लगा रखा था। वह पुलिस पर रौंब गांठने लगा। इस पर पुलिस ने जांच की तो पाया की कार चालक ओमवीर सेक्टर–122 डी- 159 थाना सेक्टर का रहने वाला है। झंडे और राष्ट्रीय चिन्ह के बारे में जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह लोगों पर रौंब गांठने के उद्देश्य से यह चिन्ह और संगठन का झंडा लगा रखा है। इसकी वजह से मेरी गाड़ी को कोई भी नहीं रोकता है। टोल टैक्स भी नहीं देना होता है। इससे सरकारी संस्थानों में जाकर अपना राैंब जमाकर जनता के लोगों का काम कराकर लाभ लेना आदि कार्य करवाता है। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली