Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। धौलपुर के सर्व समाज ने दौसा में राजकीय सेवा के दौरान सड़क हादसे में मृत हुए कांस्टेबल संदीप शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को धौलपुर में सर्व समाज की ओर से एक रैली निकालकर पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सोंपे गए। सर्व समाज के लोग रैली के रुप में कलक्ट्रेट पहुंचे जहां पुरजोर तरीके से पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल संदीप शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई।
भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में मृत हुए कांस्टेबल संदीप शर्मा को शहीद का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व समाज की ओर से जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी तथा एसपी विकास सांगवान को ज्ञापन सोंपे गए हैं। ज्ञापनों में बताया गया है कि कांस्टेबल चालक संदीप शर्मा पुलिस वैन में अन्य साथियों के साथ में हार्डकोर अपराधी को पेशी पर लेकर धौलपुर आ रहा था। रास्ते में दौसा जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के बाद में मृतक कांस्टेबल संदीप शर्मा की पत्नी की हालत नाजुक है तथा जयपुर में उसका उपचार चल रहा है। ज्ञापन में धौलपुर के जांबाज पुलिस कांस्टेबल संदीप शर्मा के सड़क दुर्घटना में निधन के उपरान्त संदीप शर्मा को शहीद का दर्जा, उनकी पत्नी के इलाज हेतु परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता तथा अनुकम्पा नौकरी दिलवाने की मांग की गई है। इस मौके पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप