मछली मारने निकले अधेड़ का शव नदी में मिला
अमेठी, 08 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज गांव की नदी में एक अधेड़ की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। काेतवाल विवेक सिंह ने बताया कि गांव के जगन
नदी के किनारे परिजन और ग्रामीण


नदी में ढूंढते गोताखोर


अमेठी, 08 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज गांव की नदी में एक अधेड़ की लाश मिली है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

काेतवाल विवेक सिंह ने बताया कि गांव के जगन्नाथ रैदास (50) रविवार दोपहर अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वह नदी में मछली मारने जा रहे हैं। लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में जुट गये। गोताखोरों की मदद से नदी में जगन्नाथ की तलाश हो रही थी। सोमवार को ग्रामीणों ने नदी किनारे उनकी लाश पड़ी देखी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जगन्नाथ रैदास गांव में मिलनसार प्रवृत्ति के और अक्सर मछली पकड़ने जाया करते थे। अचानक इस तरह उनकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है। काेतवाल का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी