कर्मकांड एवं पौरोहित्य डिप्लोमा में आवेदन 10 सितंबर तक
संस्कृत विश्वविद्यालय में आवेदन के लिए अंतिम अवसर
संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतिम चरण के प्रवेश के 31 अगस्त तक


जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद एवं पौरोहित्य विभाग से एकवर्षीय कर्मकांड एवं पौरोहित्य डिप्लोमा में विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।

वेद विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डिप्लोमा कर चुके छात्रों को भारतीय सेना में धर्मगुरु सहित देवस्थान विभाग में पुजारी के रूप में अवसर प्राप्त होते हैं। विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए अंतिम अवसर देते हुए 100 विलंब शुल्क के साथ 10 सितंबर तक अवधि बढ़ाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश