आयड़ नदी में मछली पकड़ते समय युवक बहा
उदयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। आयड़ नदी में रविवार रात बहे युवक का शव सोमवार को बचाव दल ने निकाला। मरने वाले की पहचान 26 वर्षीय युवक शेरू खान के रूप में हुई है। शेरू नदी किनारे मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गया। यह हादसा श
आयड़ नदी में मछली पकड़ते समय युवक बहा, स्थानीय तैराकों ने शव ढूंढकर निकाला


उदयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। आयड़ नदी में रविवार रात बहे युवक का शव सोमवार को बचाव दल ने निकाला। मरने वाले की पहचान 26 वर्षीय युवक शेरू खान के रूप में हुई है। शेरू नदी किनारे मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गया।

यह हादसा शहीद भगत सिंह ब्रिज के पास भूपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। युवक के बह जाने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत प्रशासन व राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग को खबर दी। इसके बाद गोताखोरों और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। पूरी रात चले अभियान के बावजूद शेरू का कोई सुराग नहीं मिला।

सोमवार सुबह स्थानीय तैराकों ने नदी में कुछ दूरी पर एक गहरे गड्ढे में फंसा हुआ शव देखा। उन्होंने साहस दिखाते हुए शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल भिजवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता