प्रदेश भर में ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की बनेगी योजना : उप मुख्यमंत्री
अजमेर, 8 सितम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को अजमेर पहुंचीं और बोराजगांव सहित स्वास्तिक नगर में जलभराव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों की समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें हरसंभव सहायता और न
प्रदेश भर में ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की बनेगी योजना : उप मुख्यमंत्री


प्रदेश भर में ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की बनेगी योजना : उप मुख्यमंत्री


अजमेर, 8 सितम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को अजमेर पहुंचीं और बोराजगांव सहित स्वास्तिक नगर में जलभराव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों की समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें हरसंभव सहायता और नुकसान की भरपाई दिलाएगी।

मीडिया से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रदेश में अपेक्षाकृत अधिक बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर ड्रेनेज सिस्टम चरमरा गया है। इस अनुभव से सबक लेते हुए अब प्रदेशभर में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नई योजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य कर रही है। “जहां सरकारी स्तर पर कोई कमी रहेगी, वहां जन सहयोग से उसकी भरपाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावितों का सर्वे कराया जा चुका है और रिपोर्ट उनके पास मौजूद है।

मीडिया के एक सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने अजमेर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि “जिला प्रशासन को शाबासी है कि उन्होंने ऑन द स्पॉट जो भी कर सकते थे, वह किया। इसी कारण इस आपदा में जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने अच्छा काम किया है और आगे भी अच्छा ही कार्य किया जाएगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए दीया कुमारी ने कहा कि वे पांच साल सरकार में रहते हुए भी स्वास्तिक नगर के हालात जानने कितनी बार आए? हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में यह राजनीति का समय नहीं है, बल्कि पीड़ितों को राहत पहुंचाना प्राथमिकता है।

अजमेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे स्वास्तिक नगर पहुंचीं, जहां उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे यातायात जाम की स्थिति बन गई।उनके साथ श्री देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, अध्यक्ष रमेश सोनी, नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्य के., नगर निगम आयुक्त देशल दान, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला उपस्थित थे।

इसी दौरान स्थानीय निवासी पूजा बंसल ने मीडिया के समक्ष शिकायत की कि उप मुख्यमंत्री से आमजन अपनी समस्या साझा ही नहीं कर पाते, क्योंकि उनके साथ नेताओं और प्रशासन का भारी जमावड़ा रहता है। उन्होंने क्षेत्र में जलापूर्ति समय पर न होने की समस्या उठाते हुए कहा कि “दिनभर सफाई करने के बाद रात 9 बजे पानी भरना संभव नहीं। सफाई के लिए मजदूर लगाए जा रहे हैं, लेकिन समय पर पानी न मिलने से उसका लाभ नहीं मिल रहा।” उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित क्षेत्र में दिन के समय पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि घरों की सफाई हो सके।

नकद राशि मिलेगी:...........

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही अजमेर उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक और विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बोराज तालाब के टूटने से प्रभावित हुए स्वास्तिक नगर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से टूटी सड़कें और नालियां तो जल्द ही बनाई जाएगी, साथ ही प्रभावित प्रत्येक परिवार को नकद राशि भी दी जाएगी। इसके लिए देवनानी ने अपने विधानसभा अध्यक्ष पद का एक माह का वेतन देने की घोषणा की। साथ ही भामाशाहों से 25 लाख रुपए दिलवाने का भी वादा किया। देवनानी ने कहा कि यह राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि से अलग होगी, उन्होंने कहा कि मैंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों के नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। प्रशासन की इस रिपोर्ट के आधार पर ही पीड़ितों की अतिरिक्त मदद की जाएगी। देवनानी ने कहा कि स्वास्तिक नगर उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है, इसलिए क्षेत्र के लोगों की मदद करना उनकी जिम्मेदारी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर को पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी स्वास्तिक नगर के पीड़ितों से मुलाकात की थी। उन्होंने पीड़ितों को कहा कि वे विपक्ष में है उनका ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे पर इतना जरूर है कि उनके यहां पहुंचने से राजस्थान की भाजपा सरकार सक्रिय हो जाएगी जिससे पीड़ितों को राहत त्वरित मिलने लगेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष