तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जयपुर जिले के दौलतपुरा थाना इलाके में सोमवार सुबह दिल्ली से जयपुर की ओर बाइक पर जा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल
तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला


जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जयपुर जिले के दौलतपुरा थाना इलाके में सोमवार सुबह दिल्ली से जयपुर की ओर बाइक पर जा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस की मदद से तीनों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एसएमएस रेफर कर दिया । वही दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और घायल का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों में चीख पुकार मच गई ।

सकड दुर्घटना थाना पश्चिम की थाना प्रभारी राज किरण ने बताया कि बगवाड़ा निवासी बजरंग लाल (45), कानाराम गुर्जर (48) और विक्रम योगी (25) जो अपने गांव बगवाड़ा से जयपुर मजदूरी करने बाइक से जा रहे थे। इसी दरमियान अप्पू घर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बजरंग लाल और कानाराम की मौके पर ही मौत हो गई और विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं डॉक्टरों ने विक्रम को एसएमएस इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में मृतक बजरंग लाल के छोटे भाई राजेश गुर्जर ने कंटेनर चालक के खिलाफ टक्कर का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और कंटेनर चालक की तलाश करने में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश