बिहार के पूर्वी चंपारण से दो तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के जीतना थाना पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना पर संयुक्त कारवाई में करते हुए छह किलोग्राम ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ दो मोटरसाईकिल पर सवार दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के
एसएसबी व पुलिस गिरफ्त में दोनो तस्कर


पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के जीतना थाना पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना पर संयुक्त कारवाई में करते हुए छह किलोग्राम ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ दो मोटरसाईकिल पर सवार दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारवाई बनकटवा पेट्रोल पंप के समीप की गई। जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकडे गए तस्करों की पहचान जीतना थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी पवन कुमार और अगरवा गांव निवासी अशर्फी राय के रूप में हुई है।दोनो तस्करो से पूछताछ कर इसके लिंकेज का खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है,कि नेपाल की खुली सीमा होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस और एसएसबी को चकमा देने की कोशिश करते है। हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रो में पुलिस और एसएसबी के द्धारा चलाये जा रहे विशेष अभियान और सतर्कता से ऐसी कोशिशें नाकाम की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार