व्यापारी के घर घुसकर लूट करने वाले तीन लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से घायल
गाजियाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। कविनगर पुलिस ने शनिवार की रात में मुखर्जी पार्क चौराहे के पास विवेकानन्द फ्लाई ओवर की तरफ चौकी औद्योगिक क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से एक लुटेरा पैर
घायल लुटेरा


बरामद मोटरसाइकिल


गाजियाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)।

कविनगर पुलिस ने शनिवार की रात में मुखर्जी पार्क चौराहे के पास विवेकानन्द फ्लाई ओवर की तरफ चौकी औद्योगिक क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी भास्कर वर्मा के मुताबिक इन लुटेरों ने 25 अगस्त को व्यापारी अचल सिंघल के राजनगर स्थित घर मे घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उनके कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, चैन के 2 टूकड़े पीली धातु व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल बरामद हुई है।

तभी से पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।

वर्मा ने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यो ( सीडीआर /सीसीटीवी फुटेज ) व मैनुअल इन्टैलीजेन्स व मैनुअल मुखबिर के आधार पर चेकिंग के दौरान दिनेश निवासी ग्राम सातलपुर थाना आदमपुर जिला अमरोहा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और दिनेश घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने जोगेन्द्र उर्फ जौली पुत्र भगवत सिंह निवासी देहला नगला थाना डिडौली अमरोहा व अरुण कुमार निवासी ग्राम मंजीतपुरा थाना डिडोली जिला अमरोहा को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछने में आरोपियों ने बताया कि 25 अगस्त को हम आपराधिक घटना कारित करने जा रहे थे, किन्तु पुलिस की सतर्कता के कारण उक्त घटना को कारित नहीं कर पाये थे । हम लोग आस पास के क्षेत्रों में स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते हैं । आज पुनः रैकी कर आपराधिक घटना को कारित करने के लिए आये थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली