नशीला टैबलेट समेत एक गिरफ्तार
धुबड़ी (असम), 07 सितंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले के सदर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशीला टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात धुबड़ी सदर थाना नगर प्रभारी माऊति बसुमतारी के नेतृत्व
नशीला टैबलेट समेत एक गिरफ्तार


धुबड़ी (असम), 07 सितंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले के सदर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशीला टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात धुबड़ी सदर थाना नगर प्रभारी माऊति बसुमतारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान धुबड़ी बस स्टेशन से भारी मात्रा में नशीला टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान जियाउल हक के रूप में की गई है। जो धुबड़ी जिला के झागबार प्रथम खंड का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी