प्रान्त घुमन्तू चिकित्सक प्रकल्प की बैठक सम्पन्न
जयपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। घुमंतू जाति उत्थान न्यास की प्रांत चिकित्सा प्रकल्प बैठक रविवार को सेवा सदन, जयपुर में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह कार्यवाह गेंदालाल, क्षेत्र घुमंतू कार्य प्रमुख महेंद्र, क्षेत्र घुमंतू कार्य सं
प्रान्त घुमन्तू चिकित्सक प्रकल्प की बैठक


जयपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। घुमंतू जाति उत्थान न्यास की प्रांत चिकित्सा प्रकल्प बैठक रविवार को सेवा सदन, जयपुर में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह कार्यवाह गेंदालाल, क्षेत्र घुमंतू कार्य प्रमुख महेंद्र, क्षेत्र घुमंतू कार्य संयोजक महावीर प्रसाद तथा जयपुर प्रांत संयोजक महेंद्र राजावत ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र सह कार्यवाह गेंदालाल जी ने कहा कि घुमन्तू समाज दृढ़ संस्कारों वाला समाज है। उन्होंने कहा कि हजारों साल की अभद्रता झेलने के बावजूद इस समाज ने राम और हनुमान के प्रति अपनी आस्था को बनाए रखा है। एक बार विश्वास में लेने पर यह समाज हमारे रक्षक के समान कार्य करता है। उन्होंने आह्वान किया कि इस समाज को सामान्य हिंदू समाज की भांति भारत माता के सच्चे देशभक्त सपूत बनाकर खड़ा करना हैं।

बैठक के अन्य सत्रों में जयपुर महानगर संयोजक राजेश शर्मा सहित विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर घुमंतू प्रांत टोली सदस्य वेदप्रकाश पटेल, अनुराग जांगिड़, भैरूराम बंजारा सहित जयपुर प्रांत के अनेक कार्यकर्ता तथा चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल