Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 7 सितंबर (हि.स.)। जिले के जावदा थाना इलाके में स्थित मजरा डोलिया में एक किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर जान ले ली। यह किसान खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। रात को चारपाई पर सोते समय जंगली सुअराेंं के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। मौके पर पहुंची जावदा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
जावदा पुलिस थाने के एएसआई शोभालाल ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की जानकारी शनिवार को मिली थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इसमें सामने आया कि जावदा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली बस्सी ग्राम पंचायत के दरीबा गांव में मजरा डोलिया है, जिसमें भील समाज के करीब 20 परिवार रहते हैं। इस मजरे में रहने वाला किसान कालूराम (50) पुत्र मोहन भील शुक्रवार रात खेत पर मक्का और मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गया था। रात को यह खेत पर एक चारपाई पर सो रहा था। आशंका है कि तभी इस पर जंगली सुअर के झुंड ने हमला कर दिया। एएसआई ने बताया कि मौके पर कई जगह जंगली सुअरों के पैर के निशान है। इस किसान के शरीर पर भी कई जगह चोट लगी हुई है। शरीर के कई हिस्सों में इसके सुअर के दांत घुसे हुए हैं। इसके शरीर के कुछ हिस्सों को भी खा गए। यहां जहां पर सोया हुआ था वहां चारपाई टूटी पड़ी हुई है। सुअर इसे करीब 100 फीट मक्का की फसल के अंदर खींच कर ले गए। यहां काफी फसल भी नष्ट हो गई। मामले की जानाकारी मिलने पर पुलिस शनिवार को मौके पर पहुंची। मौका रिपोर्ट बना कर शव को चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
घर नहीं पहुंचा तो भाई गया तलाश में
एएसआई शोभाराम ने बताया कि खेत पर रखवाली करने गया किसान कालूराम भील शनिवार सुबह घर नहीं लौटा। इस पर उसका भाई खेत पर तलाश करने आया। मौके पर आकर देखा तो चारपाई टूटी होकर मौके पर काफी रक्त बिखरा था। खेत में मक्का की फसल टूटी होकर लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। यह देख उसने परिजनों और पुलिस को सूचना की। बताया गया कि कालूराम के कोई संतान नहीं हैं। ऐसे में उसका भाई तलाश में खेत पर गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल