Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 7 सितंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने चैकिंग स्टाफ के लिए एक नई बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली शुरू की है, जो रेलवे संचालन के आधुनिकीकरण और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर, बीकानेर, जयपुर एवं जोधपुर स्टेशन की टीटीई लॉबी में नई बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। ये लॉबियाँ अब पूरी तरह से डिजिटल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे जल्द ही इसे अपने पूरे सिस्टम में लागू करेगा। जो पारदर्शिता और कर्मचारियों के बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा देती हैं तथा मानव संसाधन प्रबंधन बेहतर कर्मचारी उपलब्धता की ओर ले जाएगा।
नई प्रणाली बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को टिकट परीक्षक (टीटीई) लॉबी प्रणाली के साथ एकीकृत करती है, जिससे कर्मचारी आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपकरण का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकते हैं। यह एक छेड़छाड़-रहित, पारदर्शी और गोपनीयता-अनुपालन उपस्थिति प्रक्रिया सुनिश्चित करती है जो वास्तविक समय में कार्य घंटों और ड्यूटी स्थिति को सटीक रूप से रिकॉर्ड करती है।
इस प्रणाली से रेलवे की कार्यकुशलता और पारदर्शिता में बढोतरी होगी। बायोमेट्रिक साइन-ऑन/ऑफ प्रणाली न केवल कर्मचारियों की तैनाती को सुव्यवस्थित करेगी, बल्कि टिकट जाँच कर्मचारियों की समय कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही में भी उल्लेखनीय वृद्धि करेगी, जिससे अंततः सभी यात्रियों के लिए अनुभव बेहतर होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव