Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 7 सितंबर (हि.स.)। जिले के सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित लखासर टोल नाके पर एक कार ने टोल नाके का बैरियर तोड़ दिया। इसके बाद वहां पास ही स्थित बस स्टैंड पर एक परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने कार चला रहे दिल्ली के युवकों को हिरासत में लिया है।
मौके पर शेरुणा थाने के एएसआई पूर्णमल पहुंचे। फिलहाल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और युवकों को हिरासत में लिया गया है। घटना झपकी आने से हुई या फिर नशे में कार चलाने से हुई? इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन हिरासत में पूछताछ की जा रही है।
हेड कॉन्स्टेबल पूर्णमल ने बताया कि बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह करीब 7 बजे एक कार तेज गति से निकली। दिल्ली से आ रहे कुछ युवक इस कार को चला रहे थे। पहले लखासर टोल नाके पर बैरियर को तोड़कर भागे। करीब 8 किलोमीटर आगे बीकानेर की तरफ जोधासर बस स्टैंड के पास सड़क किनारे तंबू डालकर बैठे परिवार पर कार चढ़ा दी। इससे डेढ़ साल के बच्चे वंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार की चपेट में आने से एक पशु ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को संभाला और एक पिकअप में डालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव