उत्तर पश्चिम रेलवे पर खानपान सेवाओं की बेहतर बनाने के लिए अभियान
जयपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे पर खान पान सेवाओं को और उत्कृष्ट बनाने के लिए मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर अभियान चलाया गया, जिसके तहत खानपान संबंधी मुद्दों पर कार्रवाई गयी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार य
उत्तर पश्चिम रेलवे पर खानपान सेवाओं की बेहतर बनाने के लिए अभियान


जयपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे पर खान पान सेवाओं को और उत्कृष्ट बनाने के लिए मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर अभियान चलाया गया, जिसके तहत खानपान संबंधी मुद्दों पर कार्रवाई गयी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यात्रियों की शिकायतों को दूर करने तथा खानपान की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुख्यालय तथा चारों मंडलों अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर मंडल के अधिकारियों को सभी खानपान यूनिटों के निरीक्षण करने के सम्बंध में निर्देश दिए गए। इस अभियान में खानपान की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अनाधिकृत वेडरो के खिलाफ कार्यवाही करने और गैर अनुमोदित खाद्य ब्रांडों की बिक्री को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की गयी। अभियान में यात्रियों से खानपान सेवाओं के लिए फीडबैक लिया जा रहा है, जिसमें यात्रियों ने रेलसेवाओं पर संतुष्टि प्रकट की और अपने अनुभव साझा किये।

अभियान में यात्रियों की शिकायतों को दूर करने और खानपान की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरीक्षण किया गया और अनाधिकृत वैडर के खिलाफ कार्रवाई की गयी। अभियान में अनाधिकृत वेंडरों को खाद्य सामग्री बेचते हुए पाया गया और उन पर नियमानुसार कार्यवाही कर जुर्माना लगाया गया। इसके साथ-साथ स्टेशनों पर खानपान स्टाल एवम् ट्रेनों में पेन्ट्री कार को भी चेक किया जा रहा है जिसमें फूड लाइसेंस सबंधी अनियमिताओं तथा गैर अनुमोदित ब्रांड की बिक्री पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा खानपान स्टॉल और यात्री गाड़ियों में खानपान ब्रांड को बिक्री के लिए अनुमोदन किया जाता है। सभी वेंडर के लिए यह आवश्यक है कि वह सिर्फ उन ही ब्रांड की बिक्री कर सकते हैं जो उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अनुमोदित हैं।

गाडी सख्या 14701, 14802 एवम् 19611 में जांच के दौरान अनाधिकृत वेंडर को वन्डिंग करने वाले वेन्डर्स पर जुर्माना लगाया गया। ब्यावर स्टेशन पर 80 बॉक्स गैर अनुमोदित पानी जब्त किये गये एवं एक स्टाल पर गैर अनुमोदित पेय जब्त किये गये जिसे तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया। अजमेर स्टेशन पर भी भारी मात्रा में गैर अनुमोदित पानी को जब्त किया गया और रेलवे सुरक्षा बल एवम् वाणिज्य निरीक्षक/अजमेर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव