औरैया : पुलिस ने छह गाैतस्कराें काे किया गिरफ्तार, 48 गोवंश सकुशल छुड़ाए
औरैया, 07 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात गोवंश तस्करी करने वाले गिरोह के छह तस्कराें काे पकड़ा है। उनके कब्जे से 48 गोवंशाें काे छुड़ाया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने रविवार काे
फोटो


औरैया, 07 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात गोवंश तस्करी करने वाले गिरोह के छह तस्कराें काे पकड़ा है। उनके कब्जे से 48 गोवंशाें काे छुड़ाया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने रविवार काे गाैतस्करी का पर्दाफाश करते हुए मीडिया काे बताया कि थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम ने

गाेवंशाें की तस्करी की सूचना के आधार पर ग्राम बरौनाखुर्द-कल्याणपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान नगला पहाड़ी से करीब 400 मीटर आगे से छह गाैवंश तस्करी के आरोपिताें काे पकड़ लिया गया। उनकी निशानदेही पर 48 गोवंशों काे सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामद गोवंशों को पशु चिकित्सक की देखरेख में उपचार के बाद गौशाला भिजवा दिया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गाेतस्कराें की पहचान अर्जुन (कोटा, राजस्थान), कल्लू, मुकेश, जाडी उर्फ नैना, कल्लो और बच्चू (सभी निवासी भीलवाड़ा, राजस्थान) के रूप में हुई हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आराेपिताें ने बताया कि वे लोग लंबे समय से आवारा गोवंशों को इकट्ठा कर ट्रक व लोडर में भरकर दूसरे राज्यों में कटने के लिए बेच देते हैं।

इस संबंध में थाना ऐरवाकटरा पर मुकदमा संख्या 122/2025 धारा 5-ए उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम 1955, धारा 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 तथा धारा 3(5) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है। आरोपिताें के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार