प्रेमी से मिलने से रोका तो बहन ने भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला
रायबरेली, 6 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किशोरी ने अपने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में पता चला है कि किशाेरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विराेध भाई
प्रेमी से मिलने से रोका तो बहन ने भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला


रायबरेली, 6 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किशोरी ने अपने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में पता चला है कि किशाेरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विराेध भाई करता था। इसी वजह से बहन ने साेते समय भाई की हत्या कर दी है।

क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने शनिवार काे बताया कि बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नंदाखेड़ा गांव निवासी हिमांशू (20) के माता-पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है। वह अपनी दो छोटी बहनों के साथ करीब 12 साल से नानी लक्षमीना के घर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में रहता था। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग अलग-अलग चारपाई पर सो गए। रात करीब तीन बजे नानी की नींद खुली तो देखा कि नाती हिमांशु के शरीर पर खून लगा था। आवाज देने पर वह कुछ बोल नहीं रहा था। चीख पुकार सुनकर आये पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया, वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान 16 वर्षीय बहन पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी भाई को हो गई थी। भाई प्रेमी से मिलने के लिए रोक रहा था। बात न मानने पर उसे पीटता था। इसलिए, सोते समय भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे