Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,06 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एसओजी व रोहनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बे में स्थित एक अस्पताल के पास छापेमारी कर एक डीसीएम वाहन से लगभग 98 किग्रा गांजा बरामद कर तस्कर को भी दबोच लिया। बरामद गांजा की कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रूपये आंकी गई है।
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने शनिवार काे गांजा तस्कर काे पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हथडीहा रामनगर सकरी थाना दावथ रोहतास बिहार निवासी संजय दुबे है। उसे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पकड़ा गया है। वह बिहार से डीसीएम वाहन के
केबिन में बने एक कैबनेट में छुपाकर 26 गांजा के पैकेटों काे तस्करी कर ले जा रहा था। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाही हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी